Tuesday , May 7 2024

एसडीएम कार्यालय के कर्मचारी को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते विजिलेंस ने किया गिरफ्तार

खबर खास, चंडीगढ़ :

पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के विरुद्ध चल रही मुहिम के दौरान एसडीएम – 2 अमृतसर के दफ़्तर में तैनात तिलक राज को 20,000 रुपए रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों काबू किया है।

इस बारे में जानकारी देते हुये राज्य विजिलेंस ब्यूरो के सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि उक्त मुलजिम को अमृतसर जिले के गाँव ठट्ठियां के निवासी अमृतपाल सिंह की तरफ से दर्ज करवाई गई शिकायत के आधार पर गिरफ़्तार किया गया है।
उन्होंने आगे बताया कि उक्त शिकायतकर्ता की पड़ताल के दौरान यह पाया गया कि उक्त मुलजिम ने शिकायतकर्ता की नेशनल हाईवे अथॉरिटी आफ इंडिया की तरफ से अधिग्रहित की ज़मीन का 77,92,000 रुपए मुआवज़ा दिलाने के लिए मदद करने के बदले रिश्वत के तौर पर 30,000 रुपए की माँग की थी। इस के बाद विजिलेंस यूनिट अमृतसर द्वारा जाल बिछाया गया और मुलजिम को दो सरकारी गवाहों की हाज़िरी में शिकायतकर्ता से 20,000 रुपए लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया गया।
उन्होंने बताया कि इस सम्बन्धी विजिलेंस ब्यूरो थाना अमृतसर रेंज में भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि मुलजिम को कल अदालत में पेश किया जायेगा और आगे पूछताछ जारी है।

The post एसडीएम कार्यालय के कर्मचारी को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते विजिलेंस ने किया गिरफ्तार first appeared on Khabar Khaas.