Friday , May 17 2024

सांसद प्रणीत कौर बीजेपी में हुई शामिल

खबर खास, नई दिल्ली :
पूर्व विदेश राज्य मंत्री, कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और चार बार पटियाला से सांसद प्रणीत कौर ने गुरुवार को भाजपा का कमल थाम लिया। उन्हें गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पंजाब प्रभारी विजय रूपाणी, पंजाब के भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़, विनोद तावड़े, तरुण चुघ और अन्य वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में भाजपा में शामिल किया गया।पार्टी में उनका स्वागत करते हुए तावड़े ने कहा, उनकी वरिष्ठता, अनुभव, संसद और सार्वजनिक जीवन में लंबे वर्षों को देखते हुए प्रणीत कौर के भाजपा में शामिल होने से पंजाब में पार्टी मजबूत होगी। सांसद प्रणीत कौर ने पार्टी नेताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि वह पंजाब के लोगों की सेवा करने का मौका देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और पूरे भाजपा नेतृत्व की आभारी हैं। उन्होंने कहा, पूरे देश में हर किसी को प्रधानमंत्री मोदी के गतिशील और दूरदर्शी नेतृत्व पर गर्व है। सभी ने देखा कि उनके नेतृत्व में देश का कद विश्व स्तर पर बढ़ा है और हर भारतीय को इस पर गर्व है। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री के “विकसित भारत” के दृष्टिकोण ने भारत के लोगों के जीवन को प्रभावित किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसी पार्टी का हिस्सा होने पर गर्व है जिसके लिए देश और इसके लोगों का कल्याण एंव प्रगति सर्वोच्च प्राथमिकता है। बाद में प्रणीत कौर ने यहां भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से उनके आवास पर मुलाकात की। उनके साथ उनकी बेटी बीजेपी पंजाब महिला मोर्चा की अध्यक्ष जय इंदर कौर और पंजाब महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष मनीषा गुलाटी भी उनके साथ मौजूद थी।

The post सांसद प्रणीत कौर बीजेपी में हुई शामिल first appeared on Khabar Khaas.