Monday , May 20 2024

गाजीपुर में दर्दनाक हादसा, 11 हजार केवी हाइटेंशन लाइन की चपेट में आयी बारातियों से भरी बस 24 से अधिक लोग जिंदा जले

गाजीपुर. उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के मरदह क्षेत्र के महाहरधाम के पास बारात की एक मिनी बस में मिनी बस में 11 हजार वोल्ट के हाईटेंशन तार छूने से आग लग गई है. देखते ही देखते बस आग का गोला बन गई. आग इतनी भयावह थी कि कोई भी आग बुझाने के लिए बस के करीब जाने की हिम्मत नहीं जुटा सका.

गाजीपुर के मरदह क्षेत्र के महाहरधाम के पास एक मिनी बस में हुआ हाईटेंशन तार छूने से आग लग गई है. इस दुखद घटना में 24 से अधिक लोगों की मौके पर मौत की सूचना है.
बताया जाता है कि शहर के मरदह क्षेत्र के महाहरधाम के पास बारात की मिनी बस में 11 हजार वोल्ट के हाईटेंशन तार को छू जाने से आग लग गई है. बस के सभी सवार बुझाने में सक्षम नहीं रहे और आग ने पूरी तरह बस को लपेटे में ले लिया. इस भयानक घटना में आग से दो दर्जन से अधिक लोगों की मौके पर ही मरने की सुचना है. और कई लोगों को भी घायल होने की आशंका है. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और बचाव कार्यवाही जारी है.

घटना के बाद परिजन मौके पर जुटे

बस, मऊ के कोपा से बारात लेकर मरदह के महाहरधाम पर जा रही थी, और कच्चे रास्ते से आ रही थी. इस दुर्घटना में बस में सवार लोगों की संख्या 30 के करीब थी. इतने हादसे के बाद स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस तत्परता से कार्रवाई कर रहे हैं, और घायलों को त्वरित अस्पताल में भर्ती करने का प्रयास कर रहे हैं. वह इस दुर्घटना ने सुरक्षा निरीक्षण को लेकर ज्यादा जगह देने की मांग को उत्तेजित किया है, और सड़कों पर अधिक सुरक्षा उपायों को लेकर सतर्कता बढ़ाई गई है.