Monday , May 20 2024

गाजीपुर में बारातियों से भरी बस पर गिरा हाईटेंशन तार, आग लगने से 6 की मौत, कई गंभीर, पुलिस पर पथराव

गाजीपुर. उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में बड़ा हादसा हुआ है. यहां हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर चलती बस में आग लग गई. जिसमें 6 लोगों के जिंदा जलकर मौत की खबर है. घटना के बाद गुस्साए लोगों ने पुलिस प्रशासन पर जमकर पथराव किया.

एसपी और डीएम ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया. अभी वह ग्रामीणों को समझाने में लगे हैं. हादसे के वक्त बस मऊ के खिरिहा खाजा से बारात लेकर महाहर धाम जा रही थी. सिर्फ एक किलोमीटर का रास्ता बचाने के लिए मेन रोड की जगह शॉर्टकट से जा रहे थे.

इस बीच, महाहर गांव के पास पहुंचते ही चलती बस हाईटेंशन लाइन से टच हो गई. बस में सवार लोगों को पहले करंट का तेज झटका लगा. इसके बाद बस धू-धू करके जलने लगी. कुछ ही सेकेंड में बस आग का गोला बन गई. किसी को बस से बाहर निकलने का मौका नहीं मिला. बस में सवार सभी लोगों की मौत की आशंका भी जताई जा रही है.

पुलिस पर लोगों ने पथराव किया

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर एक हजार से ज्यादा ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. स्थानीय लोगों ने बचाव की कोशिश की, लेकिन आग की लपटों के बीच कोई बस के नजदीक नहीं जा पाया. दरअसल, हाईटेंशन लाइन लटक कर काफी नीचे आ गई थी. जिसकी वजह से हादसा हुआ. घटना की जानकारी मिलते ही मरदह, विरनव, कासिमाबाद और दुल्लहपुर थानों की फोर्स मौके पर पहुंची, तो वहां हालात बेकाबू हो गए. गुस्साए ग्रामीणों ने उन पर पथराव किया. कुछ अधिकारियों को भी चोट लगी है.