Saturday , July 27 2024

विजिलेंस ब्यूरो ने ग्रांट और फंडों का दुरुपयोग करने के आरोप में पांच पंचायत सदस्यों को किया गिरफ्तार

खबर खास, चंडीगढ़ :

पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के विरुद्ध चल रही मुहिम के अंतर्गत गुरूवार को गुरमेज सिंह और ज्वाला सिंह (दोनों पूर्व सरपंच), निरवैल सिंह, काबुल सिंह और गुरबीर सिंह (दोनों पूर्व मैंबर) को ग्राम पंचायत बेनका, ज़िला तरनतारन के विकास के लिए मिली सरकारी ग्रांट का दुरुपयोग करने के लिए गिरफ़्तार किया है।

इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये राज्य विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि पूर्व पंचायत सदस्यों के खि़लाफ़ यह केस गाँव बेनका के निवासी शुबेग सिंह की तरफ से ब्यूरो को दर्ज करवाई शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया है।प्रवक्ता ने आगे बताया कि शिकायतकर्ता से पूछताछ के दौरान पता लगा है कि उक्त दोषियों ने गाँव बेनका के पंचायत सदस्यों के तौर पर अपने कार्यकाल के दौरान सरकारी फंडों में से 1, 66, 95, 153 रुपए का गबन किया है।

उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के अंतर्गत विजिलेंस ब्यूरो के थाना अमृतसर रेंज में पाँच मुलजिमों के खि़लाफ़ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और इस मामले की आगे कार्यवाही जारी है।

The post विजिलेंस ब्यूरो ने ग्रांट और फंडों का दुरुपयोग करने के आरोप में पांच पंचायत सदस्यों को किया गिरफ्तार first appeared on Khabar Khaas.