Saturday , July 27 2024

स्थानीय निकाय मंत्री ने धर्मकोट में नये बस स्टैंड का किया उद्घाटन

एक करोड़ से अधिक की लागत से बने बस स्टैंड से अब धर्मकोट निवासियों की परेशानी होगी बंद

धर्मकोट को जल्दी ही मिलेगी सुपर सेक्शन मशीन : बलकार सिंह

खबर खास, चंडीगढ़/धर्मकोट :

‘भारी बहुमत से लोगों ने बनाई आम आदमी पार्टी की सरकार के राज में विकास कामों के लिए खजाने का मुंह हमेशा खुला रहेगा।’ यह कहना है स्थानीय निकाय एवं संसदीय मामलों के मंत्री बलकार सिंह का। वह आज धर्मकोट में नए बनाए गए बस स्टैंड का उद्घाटन करने यहां विशेष तौर पर पहुंचे थे। इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जल्दी ही पूरे पंजाब को सीवरेजों की सफ़ाई के लिए 570 सुपर सेक्शन मशीनें दीं जाएंगी, इनमें से एक मशीन धर्मकोट को भेंट की जायेगी ताकि धर्मकोट निवासियों को सीवरेज की समस्या न आ सके।
इस मौके पर उनके साथ हलका विधायक धर्मकोट दविन्दरजीत सिंह लाडी ढोंस, हलका विधायक मोगा अमनदीप कौर अरोड़ा, चेयरमैन ज़िला योजना बोर्ड मोगा हरमनजीत सिंह बराड़, चेयरमैन नगर सुधार ट्रस्ट दीपक अरोड़ा, एसडीएम चारु मिता, एसडीएम सरंगप्रीत सिंह औजला, समिति प्रधान गुरमीत मखीजा के इलावा अलग-अलग गाँवों से आए कार्यकर्ता और स्थानीय लोग उपस्थित थे।

कैबिनेट मंत्री ने लोगों को बधाई देते हुए बताया इस नये बस स्टैंड से अब लोगों की परेशानी बंद हो जाएगी और लोग बिना किसी मुश्किल से बस स्टैंड में बस सेवाएं लेंगे। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार ने अब तक 40 हज़ार से अधिक नौकरियाँ उपलब्ध करवा दीं हैं, बिना किसी सिफारिश के आम घरों के योग्य बच्चों को नौकरियां मिल रही हैं। 650 से अधिक मोहल्ला क्लीनिक बन चुके हैं, इसके अतिरिक्त बहुत से मोहल्ला क्लीनिकों का उद्घाटन किया जायेगा।
इस मौके पर हलका विधायक ने बताया कि नये बस स्टैंड का नींव पत्थर आज से पाँच साल पहले उस समय के वित्त मंत्री द्वारा रखा गया था परंतु अफ़सोस की बात है कि यह सिर्फ़ नींव पत्थर ही रहा। आम आदमी पार्टी की नजदीकी लोगों के साथ सिर्फ़ वोटों तक सीमित नहीं है, लोगों की बुनियादी सहूलतों की तरफ सरकार ख़ास ध्यान केंद्रित कर रही है। इसी कारण आज लोगों को नया बस स्टैंड अर्पित किया गया है। पंजाब सरकार की पंजाब के प्रति सही सोच स्वरूप धर्मकोट हलके में 10 करोड़ 16 लाख रुपए के विकास कार्य करवाए जा चुके हैं। उन्होंने मंत्री का धर्मकोट के लिए सुपर सेक्शन मशीन देने के ऐलान के लिए धन्यवाद किया।

उन्होंने आगे कहा कि पहले धर्मकोट के लिए फायर ब्रिगेड माँगी गई थी। मंत्री ने अकेले 3 गाड़ीयाँ ही नहीं बल्कि स्टाफ भी उपलब्ध करवाया।

The post स्थानीय निकाय मंत्री ने धर्मकोट में नये बस स्टैंड का किया उद्घाटन first appeared on Khabar Khaas.