Wednesday , May 22 2024

जिंपा ने होशियापुर और स्थानीय कंडी क्षेत्रों के गांवों को नहरी पानी प्रोजेक्ट मुहैया करवाने के दिए निर्देश

चंडीगढ़ में तीन विभागों के उच्च अधिकारियों के साथ की मीटिंग
खबर खास, चंडीगढ़ :
जल सप्लाई और सेनिटेशन मंत्री ब्रम शंकर जिम्पा ने राज्य सरकार के उच्च अधिकारियों को होशियारपुर शहर और साथ लगते कंडी क्षेत्रों के गाँवों को नहरी पानी प्रोजैक्ट मुहैया करवाने के लिए कहा है। अपने दफ़्तर में जल सप्लाई और सेनिटेशन, स्थानीय निकाय और जल संसाधन विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ मीटिंग के दौरान मंत्री द्वारा विशेष रूप में होशियारपुर शहर में पानी के लगातार गिर रहे स्तर पर विशेष चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि हालत को मद्देनज़र रखते हुए होशियारपुर और साथ लगते कंडी क्षेत्रों के गाँवों को नहरी पानी की सुविधा दी जाये।
जिम्पा द्वारा नहरी पानी प्रोजैक्ट के प्रस्ताव को स्थानीय निकाय, जल संसाधन विभाग और जल सप्लाई विभाग के साथ विस्तारपूर्वक विचारा गया और इसको जल्द व्यवहारिक रूप देने के लिए भी कहा गया।
मीटिंग के दौरान जल सप्लाई और सेनिटेशन विभाग के प्रमुख सचिव नीलकंठ अवहाड़, विभाग प्रमुख अमित तलवार, स्थानीय निकाय विभाग की प्रमुख सचिव दीप्ति उप्पल, जल सप्लाई और सेनिटेशन विभाग के मुख्य इंजीनियर (उत्तर) जसबीर सिंह और जल संसाधन विभाग के मुख्य इंजीनियर शेर सिंह समेत अलग-अलग अधिकारी शामिल थे।

The post जिंपा ने होशियापुर और स्थानीय कंडी क्षेत्रों के गांवों को नहरी पानी प्रोजेक्ट मुहैया करवाने के दिए निर्देश first appeared on Khabar Khaas.