Saturday , May 18 2024

विजिलेंस ने 6 लाख रुपए रिश्वत लेने वाले एएसआई को किया गिरफ्तार

खबर खास, चंडीगढ़ :
पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रहे अभियान के दौरान सहायक सब-इस्पैक्टर (ए.एस.आई.) राज कुमार इंचार्ज पुलिस चौकी कोट खालसा अमृतसर शहर को 6 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
आज यहां यह जानकारी राज्य विजिलेंस ब्यूरो के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि उक्त पुलिसकर्मी को न्यू उधम सिंह नगर, अमृतसर निवासी अमनचैन सिंह द्वारा मुख्यमंत्री के भ्रष्टाचार विरोधी एक्शन लाईन पर दर्ज ऑनलाइन शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि उक्त ए.एस.आई. ने पुलिस स्टेशन डिवीजन-बी अमृतसर में दर्ज एक हत्या के मामले की जांच के दौरान उसे और उसके चार रिश्तेदारों को बेकसूर दिखाने के बदले में उससे 6 लाख रुपये की रिश्वत ली है।
प्रवक्ता ने बताया कि इस शिकायत की जांच के दौरान लगाए गए आरोप साबित हुआ है कि उक्त पुलिस कर्मी ने शिकायतकर्ता से 6 लाख रुपये की रिश्वत ली थी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में विजिलेंस ब्यूरो की अमृतसर रेंज में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपी को कल अदालत में पेश किया जाएगा और इस मामले की आगे की जांच जारी है।

The post विजिलेंस ने 6 लाख रुपए रिश्वत लेने वाले एएसआई को किया गिरफ्तार first appeared on Khabar Khaas.