Monday , May 20 2024

राजस्व विभाग में तैनात तकनीकी सहायक 35,000 रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार

खबर खास, चंडीगढ़ :
पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने बुधवार को बरनाला जिले के मेहरकलां के तहसीलदार कार्यालय में तैनात तकनीकी सहायक कुलबीर सिंह को 35,000 रुपए की रिश्वत समेत गिरफ्तार किया है। इस बात की जानकारी देते हुए ब्यरो के प्रवक्ता ने बताया कि यह मामला मेहरकला निवासी संजय सिंह की शिकायत पर दर्ज किया गय है।
उन्होंने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि उपरोक्त आरोपी ने संबंधित हलका पटवारी हरदेव सिंह के माध्यम से नायब तहसीलदार मेहल कलां से रजिस्ट्री करवाने के लिए 40,000 रुपये की मांग की थी। प्रवक्ता ने बताया कि इस शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद पटियाला रेंज की विजिलेंस ब्यूरो टीम ने जाल बिछाया और उक्त आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया गया, जब वह दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से 35,000 रुपये की रिश्वत ले रहा था। इस संबंध में आरोपी के खिलाफ पुलिस स्टेशन विजिलेंस ब्यूरो रेंज पटियाला में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा, उन्हें कल अदालत में पेश किया जाएगा और जांच के दौरान अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों की भूमिका की भी जांच की जाएगी।

The post राजस्व विभाग में तैनात तकनीकी सहायक 35,000 रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार first appeared on Khabar Khaas.