Monday , May 6 2024

प्रधानमंत्री कल बठिंडा में करेंगे एम्स का वर्चुअल उद्घाटन

खबर खास, चंडीगढ़ :
पंजाब के लोगों को अच्छी और सस्ती स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा बठिंडा में नवनिर्मित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) का कल दिनांक 25/02/24 रविवार को दोपहर 2:00 बजे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल (ऑनलाइन) तरीके से उद्घाटन करेंगे। यह जानकारी देते हुए पंजाब भाजपा के प्रदेश प्रेस सचिव हरदेव सिंह उभ्भा ने बताया कि इस अवसर पर पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल परोहित, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, केंद्रीय राज्य मंत्री सोम प्रकाश और पंजाब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ बठिंडा पहुंचेंगे। इस एम्स के बनने से, पंजाब के इलावा हरियाणा और राजस्थान के लोगों को भी अच्छी और सस्ती स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। यह अस्पताल 925 करोड़ रूपए की लागत से बना है और इसमें 750 बेड की सुविधा है।

The post प्रधानमंत्री कल बठिंडा में करेंगे एम्स का वर्चुअल उद्घाटन first appeared on Khabar Khaas.