Saturday , July 27 2024

खनौरी बार्डर पर मारे गए शुभकरण के परिवार को एक करोड़ वित्तीय सहायता देगी पंजाब सरकार

मुख्यमंत्री ने की बहन को सरकारी नौकरी देने की घोषणा
कहा, राज्य सरकार दुख के समय में पीड़ित परिवार के साथ खड़ी
हत्यारों को मिसाली सजा दिलाने की वचनबद्धता दोहराई
‘पंजाब विरोधी ताकतें राज्य के किसानों को राष्ट्रीय राजधानी की तरफ जाने से रोक रहीं’
खबर खास, चंडीगढ़ :
किसान संघर्ष के दौरान खनौरी बार्डर पर मारे गए युवा किसान शुभकरण सिंह के परिवार के साथ संवेदना जताते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार को पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपए की आर्थिक मदद के अलावा शुभकरण की बहन को सरकारी नौकरी देने की घोषणा कीँ
मुख्यमंत्री ने हरियाणा की सीमा पर चल रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान मारे गए इस शहीद के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने दोहराया कि राज्य सरकार दुख की इस घड़ी में परिवार के साथ खड़ी है और परिवार को संकट से बाहर निकालने में कोई कमी नहीं छोड़ेगी। भगवंत सिंह मान ने परिवार की आर्थिक और सामाजिक दोनों तरह से पूरी मदद और समर्थन देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि परिवार के साथ दुख की घडी में खडे रहना राज्य सरकार की नैतिक जिम्मेदारी है।
मुख्यमंत्री ने दोहराया कि राज्य सरकार शुभकरण के हत्यारों को सलाखों के पीछे भेजने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि इस युवक की मौत के लिए जिम्मेदार लोगों को कड़ी सजा दिलायी जाएगी। भगवंत सिंह मान ने अफसोस जताया कि शुभकरण को ‘नफरत के साथ चलाई गई गोली’ का शिकार बनाया गया, इस जघन्य अपराध के लिए जिम्मेदार व्यक्ति के साथ किसी भी तरह की नरमी नहीं होगी और उन्हें अपराध के अनुसार सजा दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस युवक की मौत के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ जांच के बाद एफ.आई.आर. दर्ज की जाएगी और उन्हें कड़ी सजा देना यकीनी बनाया जाएगा।
भगवंत सिंह मान ने कहा कि इस कठिन समय में भी राज्य सरकार पंजाब के अन्नदाता के साथ खड़ी है, जिनके रास्ते में पंजाब विरोधी ताकतें बाधाएं डाल रही है ताकि वे अपनी जायज मांगों के लिए शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने के लिए राजधानी में न जा सकें। उन्होंने कहा कि पंजाबियों ने देश की आजादी, देश को अनाज के मामले में आत्म-निर्भर बनाने और देश की सीमाओं की रक्षा करने में बेमिसाल योगदान दिया है, लेकिन इसके बावजूद पंजाबियों को निशाना बनाया जा रहा है, जो सरासर नाइंसाफी और धक्का है।

The post खनौरी बार्डर पर मारे गए शुभकरण के परिवार को एक करोड़ वित्तीय सहायता देगी पंजाब सरकार first appeared on Khabar Khaas.