Thursday , May 9 2024

बैंक मैनेजर को 20 हजार रूपए की रिश्वत लेते विजिलेंस ने किया गिरफ्तार

खबर खास, चंडीगढ़:
पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार पर नकेल कसने को लेकर रूपनगर के नूरपुरबेदी स्थित स्टेट बैंक आॅफ इंडिया में तैनात सहायक मैनेजर जश्नदीप सिंह को 20 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
इस बारे में विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त आरोपी को नूरपुरबेदी के गांव बुंगड़ी के नंद लाल की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। प्रवक्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो के पास शिकायत की थी कि उसने लोन लिया था और उसे चुकाने के बाद जारी होने वाला अब्जैक्शन सर्टिफिकेट देने के बदले जश्नदीप उससे 40 हजार रूपए की रिश्वत मांग रहा था। शिकायतकर्ता का कहना है कि उसने एसबीआई की नूरपुर बेदी शाखा से कर्ज लिया था और समय पर अदायगी न होने पर बैंक ने उसके खिलाफ श्री आनंदपुर साहिब की अदालत में मामला दर्ज था। लोक अदालत में उसे सात लाख रूपए जमा करवाने का आदेश दिया जो उसने बैंक में जमा करवा दिया। लेकिन इससे संबंधित एनओसी लेने के लिए बैंक के मैनेजर ने उससे 50 हजार रूपए रिश्वत मांगी। सौदा 40 हजार में तय हुआ।
प्राथमिक जांच के बाद विजिलेंस ने जश्नदीप को दो सरकारी गवाहों की हाजिरी में रिश्वत की आधी रकम के साथ गिरफ्तार कर लिया।

The post बैंक मैनेजर को 20 हजार रूपए की रिश्वत लेते विजिलेंस ने किया गिरफ्तार first appeared on Khabar Khaas.