Saturday , July 27 2024

किसान दिल्ली कूच: आज 11 बजे दिल्ली कूच करेंगे किसान, पंजाब के डीजीपी ने खनौरी और शंभू सीमा की ओर टिप्परों, हाईड्रासैंड की आवाजाही रोकने के दिए आदेश

खबर खास, चंडीगढ़
एमएसपी और अन्य मुद्दों पर सरकार की ओर से सकारात्मक रूख न देखते हुए किसानों आज 11 बजे दिल्ली कूच करेंगे। वहीं, डीजीपी हरियाणा ने पंजाब के डीजीपी को शंभू बार्डर पर भारी मशीनरी उपकरणों को लेकर जताई गई चिंता के बाद पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने पंजाब के सभी रेंज के एडीजीपी, आईजीपीएस, डीआईजी, सभी पुलिस आयुक्तों और एसएसपी को पत्र भेज कर खनौरी और शंभू स्थित पंजाब -हरियाणा सीमा पर मशीनरी संबंधित गतिविधियां रोकने के आदेश दिए हैं।
उन्होंने अपने निर्देशों में स्पष्ट किया हे कि जहां किसान आंदोलन चल रहा है वहां तक किसी भी जेसीबी, पोकलेन, हाइड्रा और अन्य शक्तिशाली उपकरणों को पंजाब और हरियाणा की सीमा तक पहुंचने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।
प्रदर्शनकारियों का हरियाणा पुलिस के बैरिकेड्स को तोड़ना और हरियाणा में प्रवेश करना, एक ऐसा कदम है जो दोनों राज्यों में कानून और व्यवस्था की स्थिति को बिगाड़ देगा।
ये निर्देश डीजीपी हरियाणा से लिखित अनुरोध प्राप्त होने के बाद दोहराए गए और सभी एसएसपी और सीपी को प्रसारित किए गए।
इन सभी अधिकारियों को खनौरी और शंभू में हरियाणा-पंजाब सीमा की ओर जेसीबी, पोकलेन, टिप्पर, हाइड्रा और अन्य भारी मिट्टी हटाने वाले उपकरणों की आवाजाही को रोकने के लिए तुरंत कदम उठाने, नाका लगाने, गश्त करने और अन्य आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए।
पंधेर और डल्लेवाल ने किया एलान
किसान नेता सरवण सिंह पंधेर ने कहा कि हम आगे बढ़ेंगे और पूरी दुनिया हमें शांति से आगे बढ़ते हुए देखेगी। अगर सरकार को लगता है कि किसानों को मारने से उनकी समस्या हल हो जाएगी तो वह ऐसा कर सकती है। लेकिन हम शांतिपूर्वक आगे बढ़ना जारी रखेंगे। पंधेर और जगजीत डल्लेवाल ने एलान किया है कि अब हम किसी से बात नहीं करेंगे। पूरे 11 बजे दिल्ली कूच किया जाएगा।

The post किसान दिल्ली कूच: आज 11 बजे दिल्ली कूच करेंगे किसान, पंजाब के डीजीपी ने खनौरी और शंभू सीमा की ओर टिप्परों, हाईड्रासैंड की आवाजाही रोकने के दिए आदेश first appeared on Khabar Khaas.