Saturday , July 27 2024

केंद्र ने दिया बातचीत का न्योता तो रूके किसान

इससे पहले किसानों के दिल्ली कूच के दौरान शंभू बॉर्डर पर तनावपूर्ण हालात
हरियाणा पुलिस ने फिर दागे आंसू गैस के गोले
खबर खास, चंडीगढ़:
अपने तय शुदा समय पर किसानों ने शंभू बार्डर से दिल्ली कूच शुरू किया तो हरियाणा पुलिस ने ड्रोन से आंसू गैस के गोले दागने शुरू कर दिए। किसानों के दिल्ली कूच से पहले शंभू बार्डर पर अरदास की गई जिसके बाद पंजाब की ओर से लगभग हजारों की संख्या में किसानों का शंभू बार्डर से दिल्ली कूच शुरू हो गया। वहीं, केंद्र ने किसान यूनियनों को पांचवें दौर की वार्ता के लिए आमंत्रित किया है।
किसानों के दिल्ली कूच को लेकर शंभू व खनौरी बॉर्डर पर जेसीबी मशीनें व अन्य मशीनरी एकत्र करने के बाद हरियाणा पुलिस ने भी अपनी तैयारियां कर ली हैं। किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने भी जेसीबी समेत हैवी मशीनरी मंगवा ली है। बॉर्डर पर पोकलेन मशीन तैनात कर दी गई है। कई एंबुलेंस भी मौके पर खड़ी हैं।
इसके साथ ही हरियाणा पुलिस ने पंजाब पुलिस को पत्र लिखकर जरूरी कदम उठाने को कहा है। हरियाणा के आईजीपी कानून व्यवस्था ने पंजाब डीजीपी को एक पत्र लिखा है, जिसमें लिखा है कि पंजाब की तरफ से प्रदर्शनकारियों की ओर से बेरिकेड्स को तोड़ने के लिए कई मशीनरी इकट्ठा किए जाने की सूचना मिल रही है। इससे पुलिस व अर्द्धसैनिक बलों को नुकसान पहुंच सकता है। इस बारे में पंजाब पुलिस जरूरी कदम उठाए। उन्होंने कहा कि पुलिस तुरंत जेसीबी मशीनों को जब्त करे और प्रदर्शन वाली जगह से महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों को एक किलोमीटर दूर रखा जाए।

केंद्र ने पांचवें दौर की वार्ता के लिए किसान नेताओं को आमंत्रित किया केंद्र सरकार ने संघर्षरत किसान यूनियनों के नेताओं को पांचवें दौर की वार्ता के लिए आमंत्रित किया है. केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने एक ट्वीट में लिखा कि चौथे दौर की बातचीत के बाद सरकार पांचवें दौर में एमएसपी मांग, फसल विविधता, पराली मुद्दा, एफआईआर जैसे सभी मुद्दों पर बातचीत के लिए तैयार है। मैं किसानों को फिर से बातचीत के लिए आमंत्रित करता हूं।’ हमें शांति बनाए रखनी चाहिए.

The post केंद्र ने दिया बातचीत का न्योता तो रूके किसान first appeared on Khabar Khaas.