Saturday , May 11 2024

IND Vs ENG 3rd test match: रोहित शर्मा काली पट्टी बांधकर बल्लेबाजी करने मैदान पर क्यों उतरे, जानिए पूरा सच

IND Vs ENG 3rd test match: रोहित शर्मा काली पट्टी बांधकर बल्लेबाजी करने मैदान पर क्यों उतरे आपको बता दें ,भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच के तीसरे दिन का खेल शुरू हो गया है। राजकोट टेस्ट के दौरान भारतीय टीम को रविचंद्रन अश्विन के रूप में बड़ा झटका लगा है। अश्विन को मेडिकल इमरजेंसी के कारण पूरी सीरीज से बाहर होना पड़ा है। इस कड़ी में खबर सामने आ रही है कि राजकोट टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय खिलाड़ी अपने हाथ पर काली पट्टी बांधकर खेलने उतरे हैं। ऐसे में बड़ा सवाल है कि इस काली पट्टी के पीछे क्या राज है। चलिए हम आपको बताते हैं इसके पीछे का कारण।

हाथ पर बंधी है काली पट्टी

राजकोट टेस्ट मैच में किसका पलड़ा भारी है, यह कहना जल्दबाजी होगा। इस मैच के पहले दिन तक ऐसा लग रहा था कि भारत आसानी के साथ इस मैच को अपनी झोली में डाल लेगा, इसके बाद दूसरे दिन का खेल शुरू होने के बाद ऐसा लगा कि इंग्लैंड ने भारत के पक्ष से मैच को अपने पक्ष में खींच लिया है। अब तीसरे दिन का खेल खेला जा रहा है। आज भारतीय खिलाड़ी अपने हाथ में काली पट्टी बांधकर खेलने के लिए मैदान पर उतरे हैं।

काली पट्टी का कारण

गौरतलब है कि हाल ही में भारत के सबसे उम्रदराज टेस्ट के खिलाड़ी दत्ताजीराव गायकवाड़ का निधन हो गया था। दत्ताजीराव भारत के कप्तान भी रह चुके हैं, उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। इसी कारण से आज भारत के सभी खिलाड़ी उनके सम्मान में काली पट्टी बांधकर खेलते दिखेंगे।

बराबरी पर है सीरीज

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज अभी तक बराबरी पर चल रही है। भारत और इंग्लैंड दोनों ही टीमों ने एक-एक मैच अपने नाम कर लिया है। सबसे पहले तो इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ सीरीज का पहला मुकाबला अपने नाम कर लिया था। इंग्लैंड ने जीत के साथ सीरीज का आगाज किया। इसके बाद ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम के लिए मुश्किल होने वाली है, लेकिन इसके अगले ही मैच में भारत ने भी शानदार वापसी की और विशाखापट्टनम में खेला गया टेस्ट मैच अपने नाम कर लिया था।

जल्द ही होगा रिप्लसमेंट का ऐलान

राजकोट टेस्ट के बीच भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। भारत के ऑलराउंडर खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन तीसरे टेस्ट के दौरान पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। अश्विन ने राजकोट टेस्ट के दूसरे दिन का खेलकर बाहर हो गए हैं। अब देखने वाली बात होगी कि अश्विन की जगह किस खिलाड़ी को टीम में शामिल किया जा सकता है।

 read Also:  “क्या मैं अच्छा खेल रहा हूँ”, भारत के लिए धमाकेदार डेब्यू के बाद सरफराज खान ने छोटे भाई मुंशीर से की बात

The post IND Vs ENG 3rd test match: रोहित शर्मा काली पट्टी बांधकर बल्लेबाजी करने मैदान पर क्यों उतरे, जानिए पूरा सच first appeared on हिन्दी समाचार, Hindi breaking news, Latest hindi news – Informalnewz hindi.