Saturday , July 27 2024

मांगों पर अड़े किसानों का दिल्ली कूच; हरियाणा, यूपी समेत दिल्ली से सटी सभी सीमाएं की सील, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

किसी भी कीमत पर किसानों को दिल्ली घुसने नहीं देगी केंद्र सरकार
बीते रोज किसान नेताओं की केंद्र से मैराथन बैठक में कई मुद्दो पर नहीं बनी सहमति
खबर खास, चंडीगढ़:
अपनी मांगों को लेकर बीती देर रात केंद्र सरकार और किसान नेताओं के बीच चली मैराथन बैठक बेनतीजा रही। किसान फसलों पर एमएसपी की गारंटी और कुछ अन्य मांगों पर अड़े रहे। जिसके बाद किसानों ने आज सुबह दिल्ली की ओर कूच कर दिया है। वहीं, किसानों को दिल्ली प्रवेश न करने देने को लेकर केंद्र ने पुख्ता इंतजाम करते हुए हरियाणा, यूपी समेत दिल्ली से सटी सभी सीमाएं की सील कर दिया है और दिल्ली में धारा 144 लगा दी गई है।
इसी बीच गाजीपुर सीमा पर भीषण जाम लग गया है। एनएच नौ और डीएमई पर बैरिकेडिंग की वजह से जाम लग गया है। इससे दिल्ली आने वाले सभी रास्तों पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया है।
वहीं, देर रात बैठक के बाद किसान मजदूर मोर्चा के संयोजक सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि सरकार के पास कोई प्रस्ताव नहीं है, वह बस समय निकालना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हम लोगों की पूरी कोशिश है कि हम मंत्रियों के साथ लंबी बातचीत करें और कोई ठोस निर्णय निकले, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ।
दरअसल किसान स्वामीनाथन रिपोर्ट के मुताबिक सभी फसलों पर एमएसपी की कानूनी गारंटी की मांग कर रहे हैं। इसके अलावा किसानों और खेत मजदूरों की कर्ज माफी की मांग, लखीमपुर खीरी में जान गंवाने वाले किसानों को इंसाफ व आशीष मिश्रा की जमानत रद्द कर सभी दोषियों को सजा की मांग के अलावा लखीमपुर खीरी कांड में घायल सभी किसानों को वादे के मुताबिक 10 लाख रूपए मुआवजे की मांग, किसान आंदोलन के दौरान दर्ज मामले रद्द करने की मांग, पिछले आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों के आश्रितों को नौकरी, मनरेगा के लिए 200 रूपए दिहाड़ी, मजदूरों को 700 रूपए प्रतिदिन दिहाड़ी की मांग, सरकार खुद फसल बीमा करे, किसान और मजदूर को 60 साल होने पर 10 हजार रूपए महीना पेंशन के अलावा विश्व व्यापार संगठन से खेती को बाहर किया जाने की मांग कर रहे हैं।

दिल्ली में एक महीना रहेगी धारा 144
किसान मोर्चो को लेकर दिल्ली पुलिस ने भी मोर्चा संभाल लिया है। देश की राजधानी को छावनी में बदल दिया गया है और कल से पूरे 30 दिनों के लिए पूरी दिल्ली में धारा 144 लगा दी गई है। इतना ही नहीं, कुंडली, सिंधु, टीकरी और गाजीपुर समेत सभी सीमाओं की पूरी तरह किलेबंदी कर दी गई है।

The post मांगों पर अड़े किसानों का दिल्ली कूच; हरियाणा, यूपी समेत दिल्ली से सटी सभी सीमाएं की सील, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी first appeared on Khabar Khaas.