Tuesday , May 21 2024

जुर्माने का डर दिखाकर व्यापारी को धमकाया, 10 लाख की रिश्वत लेते जीएसटी सुपरिंटेंडेंट और सीए अरेस्ट

पानीपत. एक व्यापारी को जीएसटी न भरने पर एक करोड़ रुपये जुर्माने का डर दिखाकर साढ़े 10 लाख रुपये रिश्वत लेने वाले जीएसटी विभाग के अधीक्षक प्रेम राज मीणा व एक निजी सीए पंकज खुराना को गिरफ्तार किया गया है. दोनों को करनाल एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने पकड़ा.

आरोपियों के पास से एसीबी ने साढ़े 10 लाख रुपये बरामद किए हैं. करनाल में तैनात एसीबी के इंस्पेक्टर सचिन ने बताया कि दोनों के खिलाफ करनाल एसीबी ऑफिस में केस दर्ज किया गया है. इनके खिलाफ 6 नंबर की स्नढ्ढक्र में 7, 7ए पीसी एक्ट और 120बी, 384 आईपीसी की संगीन धारा लगाई गई हैं. इंस्पेक्टर सचिन ने बताया कि पानीपत के उद्योगपति ने उन्हें शिकायत में बताया था कि जीएसटी सुपरिटेंडेंट और सीए उससे जीएसटी जुर्माना दबाने के लिए रिश्वत मांग रहे हैं. इसके लिए वह उसे लगातार परेशान कर रहे हैं. शिकायत के बाद टीम का गठन किया गया और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.