Saturday , April 27 2024

गैर-कानूनी कालोनियों को रोकने के लिए अगले विस में लाया जाएगा बिल: मान

अधिकारियों को गैर-कानूनी कालोनियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने के निर्देश
खबर खास, चंडीगढ़ः
प्रदेश में भविष्य में गैर-कानूनी कालोनियां बनने से रोकने के लिए पंजाब सरकार अगले विधानसभा सत्र में बिल लाने जा रही है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भविष्य में गैर-कानूनी कालोनियां बनने से रोकने के लिए गैर-कानूनी कलोनाईजरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए अगले विधानसभा सत्र से पहले नए बिल का मसौदा तैयार करने के लिए कहा है जिससे विधानसभा से इसकी मंजूरी ली जा सके। मुख्यमंत्री आज, चंडीगढ़ में एक हाई लैवल मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे थे।
जमीन संपत्ति की रजिस्ट्रेशन के लिए एनओसी की शर्त खत्म करने के राज्य सरकार के हालिया फैसले को लेकर आयोजित इस बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि इस फैसले का उद्देश्य आम जनता को सुविधा देना है। उन्होंने कहा कि गैर कानूनी कलोनाईजरों पर शिकंजा कसने के लिए नया कानून बनाने की बेहद जरूरत है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गैर कानूनी कलोनाईजर सपने दिखा कर लोगों को लूटते हैं और अपनी अनआथोराइज कॉलोनियां बेच देते हैं। उन्होंने कहा कि ठगे गए लोग इन कलोनियों में बुनियादी सहूलतों के लिए दर-दर की ठोकरें खाते रहते हैं। मान ने कहा कि कलोनाईजर गैर कानूनी तरीके से पैसा बना लेते हैं, जबकि उनकी गलत कार्रवाईयों का हर्जाना आम लोगों को भुगतना पड़ता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और बिना मंजूरी लिए प्लाट बेच रहे कलोनाईजरों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पंजाब में गैर कानूनी कॉलोनियां बनाने की इजाजत नहीं देगी और इस जुर्म में शामिल सभी व्यक्तियों के खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाए जाएंगे। भगवंत सिंह मान ने कहा कि गैर कानूनी कलोनाईजरों के विरुद्ध सख्त कानून लाया जायेगा, जो पंजाब में किसी भी तरह गैर कानूनी कालोनी बनने से रोकने का काम करेगा।

 

The post गैर-कानूनी कालोनियों को रोकने के लिए अगले विस में लाया जाएगा बिल: मान first appeared on Khabar Khaas.