Thursday , May 9 2024

पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस बने जीएस संधावालिया

खबर खास, चंडीगढ़ :
जीएस संधावालिया को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश बनाया गय है। यह पद पहले पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट की वरिष्ठतम जज जस्टिस रितु बाहरी कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के तौर पर संभाल रही थीं। उनकी उत्तराखंड हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश के तौर पर नियुक्ति के बाद यह पद खाली हो गया था। जिसके बाद हाईकोर्ट के वरिष्ठतम न्यायाधीश संधावालिया को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के तौर पर नियुक्त किया गया है।
उल्लेखनीय है कि संधावालिया एक कानूनी परिवार से संबंधित है। उनके पिता 1978 से 1983 तक पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट और 1983 से 1987 तक पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रह चुके हैं। 1 नवंबर 1965 को जन्मे सुरजीत सिंह संधावालिया ने 1986 में डीएवी कॉलेज, चंडीगढ़ से बीए (ऑनर्स) किया। 1989 में पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ से एलएलबी किया। उसके बाद वह पंजाब एवं हरियाणा बार काउंसिल में एक वकील के रूप में भी काम कर चुके हैं।

The post पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस बने जीएस संधावालिया first appeared on Khabar Khaas.