Friday , May 10 2024

सपा की पहली लिस्ट पर कांग्रेस का बयान, कहा- ना तो हम स्वागत करते हैं और ना ही विरोध

लखनऊ. 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर बने इंडिया गठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. सीट शेयरिंग को लेकर पश्चिम बंगाल और पंजाब में अंतरकलह देखने को मिल रही है. इस बीच नीतीश ने महागठबंधन छोड़कर भी तगड़ा झटका दिया. उत्तर प्रदेश में भी समाजवादी पार्टी, रालोद और कांग्रेस के बीच सीट समझौते पर बात बनती नहीं दिख रही है.

जहां एक ओर सपा ने कांग्रेस को 11 सीटें देने का ऑफर दिया है तो वहीं कांग्रेस इससे सहमत नहीं दिख रही और बुधवार को दिल्ली में एक बार फिर दोनों दलों के नेता बैठक करने वाले हैं. लेकिन कांग्रेस अब समाजवादी पार्टी द्वारा जारी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट से तिलमिलाई नजर आ रही है. सपा की तरफ से प्रत्याशियों की जारी लिस्ट को कांग्रेस ने इंडिया गठबंधन का नहीं है. कांग्रेस प्रवक्ता संजीव सिंह ने कहा है कि हम समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों की इस सूची का न तो स्वागत करते हैं और न ही इसका विरोध करते हैं.

दरअसल, उत्तर प्रदेश की 16 सीटों पर समाजवादी पार्टी ने पहली सूची जारी कर दी, जिसमें फैजाबाद, मैनपुरी,  बदायूं, अंबेडकर नगर गोरखपुर जैसे प्रमुख सीट भी शामिल हैं. कांग्रेस प्रवक्ता संजीव सिंह  ने कहा कि समाजवादी पार्टी की तरफ से जारी हुई सूची का ना तो हम स्वागत करते हैं और ना ही किसी प्रकार का विरोध है. यह जरूर स्पष्ट करना चाहते हैं कि यह सपा की तरफ से जारी हुई प्रारंभिक सूची है.

कांग्रेस पार्टी के अल्पसंख्यक विंग के अध्यक्ष शाहनवाज आलम ने कहा कि जो सपा की लिस्ट आई है वह एकतरफा फैसला है. यह लिस्ट इंडिया गठबंधन की नहीं है. जब इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग पर फाइनल समझौता हो जाएगा तो उसमें बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. गौरतलब है कि सपा की पहली लिस्ट में 16 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है. इसमें वह सीट भी है जिसपर कांग्रेस अपनी दावेदारी कर रही है.