Monday , May 20 2024

शहीदी दिवस पर पर्यटन, सांस्कृतिक और पुरालेख विभाग ने लगाया लंगर

खबर खास, चंडीगढ़:

पर्यटन, सांस्कृतिक मामले और पुरालेख विभाग पंजाब द्वारा चार साहिबज़ादों और माता गुजरी कौर जी की शहादत को समर्पित लंगर लगाया गया।

यह लंगर पुरालेख भवन, सैक्टर 38, चंडीगढ़ में लगाया गया। लंगर की शुरुआत अरदास के साथ की गई, जिसमें सांस्कृतिक मामले और पुरालेख विभाग की प्रमुख सचिव आइएएस अधिकारी राखी गुप्ता भंडारी, आईएएस नीरू कटियाल और पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामले विभाग के अतिरिक्त निदेशक राकेश कुमार पोपली और डिप्टी कमिश्नर फिरोजपुर राजेश धीमान और समूह स्टाफ शामिल रहा। लंगर की शुरूआत प्रमुख् सचिव की ओर से लड़कियों को भोजन देकर हुई।

 

The post शहीदी दिवस पर पर्यटन, सांस्कृतिक और पुरालेख विभाग ने लगाया लंगर first appeared on .