Sunday , April 28 2024

IND vs SA के पहले टेस्ट में मोहम्मद शमी का सलेक्शन न होने पर आगबबूला हुए एलेन डोनाल्ड कहा, “शर्म से डूब मरना…………”

IND vs SA के पहले टेस्ट मैच में मोहम्मद शमी का सलेक्शन न होने पर आगबबूला हुआ ये दिग्गज, आपको बता दें ये दिग्गज कोई और नहीं बल्कि एलेन डोनाल्ड हैं। जैसा कि आप जानते हैं कि ,साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में मोहम्मद शमी चोट के चलते हिस्सा नहीं ले पा रहे हैं। साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एलेन डोनाल्ड का मानना है कि यह टीम इंडिया के लिए शर्म की बात है।

पिछले कुछ सालों में टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया की बैटिंग से ज्यादा चर्चा गेंदबाजी की रही है, और वह भी पेस अटैक की। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज की अगुवाई में टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में दमदार प्रदर्शन किया है।

शमी की गैरमौजूदगी में भारत का मौजूदा पेस अटैक उतना खतरनाक नहीं…

इंडियन क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर है, जहां दो मैचों की टेस्ट सीरीज आज से शुरू हो रही है। मोहम्मद शमी चोट के चलते इस टेस्ट सीरीज में हिस्सा नहीं ले पा रहे हैं। शमी की गैरमौजूदगी में भारत का मौजूदा पेस अटैक उतना खतरनाक नजर नहीं आ रहा है। साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज एलेन डोनाल्ड ने इसको लेकर अपनी राय रखी है। डोनाल्ड ने शमी की गैरमौजूदगी को भारत के लिए शर्म की बात कहा है।

रेव स्पोर्ट्स पर डोनाल्ड ने कहा,

‘पिछले पांच-छह सालों में भारत ने जिस तरह का पेस अटैक बनाया है, और वह जहां पहुंचे हैं, यह शर्म की बात है कि शमी आउट हैं। दुनिया में बहुत कम ही गेंदबाज हैं, जो शमी जैसे बॉल को रिलीज करते हैं। मैं शमी का बहुत बड़ा फैन हूं, सीम को देखते हुए मुझे नहीं लगता कोई और ऐसा गेंदबाज है, जो शमी की तरह गेंद को रिलीज करता है। उनकी कमी भारत को बहुत खलेगी, यह बहुत शर्म की बात है।’

प्रसिद्ध कृष्णा या मुकेश कुमार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलने का मौका

शमी की जगह प्रसिद्ध कृष्णा या मुकेश कुमार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलने का मौका मिल सकता है। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज हैं, डोनाल्ड को लगता है कि ये दोनों गेंदबाज साउथ अफ्रीकी कंडीशन में शानदार गेंदबाजी करते दिखेंगे। उन्होंने कहा, ‘उनके पास बुमराह हैं, सिराज हैं और भी तेज गेंदबाज हैं, यह शानदार टेस्ट सीरीज होने वाली है, भारतीय बैटिंग लाइन-अप यहां बैटिंग करने का लुत्फ उठाएगा। बैट पर गेंद अच्छे से आएगी, सेंचुरियन में तेजी से रन बन सकते हैं। बुमराह काफी यूनिक गेंदबाज है, दुनिया में और कोई गेंदबाज शायद नहीं है, जो बुमराह की तरह देरी से गेंद को रिलीज करता हो। ‘

 Read Also: India vs South Africa Live Weather Updates: मौसम की वजह से IND vs SA पहले टेस्ट में रुकावट, जानें कब शुरू होगा मैच