Saturday , July 27 2024

स्मार्ट स्कूल भोगीवाल की छात्रा कोमल बनी एक दिन की एसएसपी

मालेरकोटला पुलिस द्वारा स्कूली विद्यार्थियों को पुलिस कार्यप्रणाली का अंतर्दृष्टि प्रदान की गई

खबर खास, मालेरकोटला :

मालेरकोटला पुलिस ने भोगीवाल के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्माट्र स्कूल के सौ छात्रों के लिए एक शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया। इसके जरिए इन छात्रों को पुलिस की कार्यप्रणाली करीब से देखने का मौका मिला। इसी स्कूल की एक छात्रा कोमल शर्मा को एक दिन की एसएसपी बनने का मौका भी मिला।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक शिक्षकों के साथ पहुंचे छात्रों के इस दल को मालेरकोटला सिटी पुलिस ने आपातकालीन हैल्पलाइन 112 के बारे में जानकारी दी और सांझ जैसी विभिन्न नागरिक केंद्रित सेवाओं की जानकारी दी। इस दौरान छात्रों को पुलिस की कार्रवाईयों और बीट अधिकारियों के साथ बातचीत करने का मौका भी मिला।

इसके बाद छात्रों का एक समूह डीएसपी मुख्यालय के कार्यालय पहुंचा। डीएसपी ने पुलिस बल में करियर के अवसरों के बारे में बताया और उन्हें मेहनत से पढ़ने की प्रेरणा दी। उन्होंने नशीली दवाओं और नकारात्मक प्रभावों से बचने की सलाह भी दी।

छात्रों के आत्मविश्वास को बढ़ा उन्हें बड़े सपने देखने को प्रोत्साहित करना है उद्देश्य : खख

वहीं, एसएसपी एचपीएस खख ने बताया कि उनके कार्यालय में एक छात्र को एक दिन के लिए मानद वरिष्ठतम पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया। उन्होंने बताया कि यह रचनात्मक कदम छात्रों के आत्मविश्वास को बढ़ाने और बड़ा सपना देखने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से उठाया गया। उन्होंने कहा कि स्कूल की छात्रा कोमल शर्मा को एसएसपी की कुर्सी पर बैठने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य युवाओं के दिमागों के साथ सकारात्मक संबंध बनाना है और वह यह भी जागरूकता फैलाने मे सफल रहे कि पुलिस बल जनसेवा का एक अभिन्न् अंग है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान और डीजीपी गौरव यादव के निर्देशों के बाद मालेरकोटला पुलिस द्वारा आयोजित यह प्रथम आउटरीच कार्यक्रम था। विद्धयाथिर्यों की उत्साही प्रतिक्रिया देखते हुए, हम इसे नियमित कार्यक्रम बनाने की योजना बना रहे हैं।

The post स्मार्ट स्कूल भोगीवाल की छात्रा कोमल बनी एक दिन की एसएसपी first appeared on .