Saturday , July 27 2024

सूफी फेस्टिवल में आने वालों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी पर्यटन विभाग की विशेष  प्रदर्शन बस

 

खबर खास, मालेरकोटला :

यहां आयोजित किए जा रहे सूफी फेस्टिवल के दौरान पंजाब सरकार के पर्यटन और सांस्कृतिक विभाग की विशेष प्रदर्शनी आने वालों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। यह प्रदर्शनी बस प्रदेश की प्रमुख ऐतिहासिक स्मारकों, परंपराओं, कला रूपों, पंजाब के शीर्ष पर्यटल स्थलों, रीति-रिवाज और समृद्ध विरासत वाले शहरों के अन्य धार्मिक स्थानों से परिचित करवा रही है ताकि आने वाले सालों में पंजाब पर्यटन का लक्ष्य रोमांचक और जल आधारित सैर-सपाटे, स्वास्थ्य पर्यटन और खेती आधारित इको-टूरिज्म पूरा किया जा सके।

बस में पंजाब के प्रमुख स्थानों, प्रकृति की मनमोहक तस्वीरों से लदी बस में दरबार साहिब, अमृतसर, राम तीर्थ मंदिर, र्दुग्याणा मंदिर और जलियावाला बाग कांड की भावनात्मक तस्वीरें भी शामिल हैं। इसमें सभी जिलों की समृद्ध विरासत को प्रर्दशित करती तस्वीरें शामिल हैं सथ ही विभाग ने इसमें एलआइडी स्क्रीन भी लगाई गई है जहां श्रद्धालुओं को छोटी वीडियोज की मदद से इन स्मारकों के बारे में बताया जा रहा है।

पटियाला से विशेष तौर पर इस समारोह में शिरक्त करने आए राजीव चोपड़ा और नीतू चोपड़ा ने कहा कि पंजाब भर के पर्यटन स्थलों, प्रमुख ऐतिहासिक, धार्मिक स्थानों की तस्वीरें देखने और जानकारी हासिल होने के बाद वहां जाने के लिए उत्सुकता पैदा हो जाती है। गांव कुप रोहड़िया से आए फिरोज खान, फरीदा और स्थानीय निवासी अशरफ अब्दुल्ला, गुरमुख सिंह, यासीन, यासर अराफात ने कहा कि पंजाब के दूसरे जिलों की ऐतिहासिक इमारतों को जानने का मौका मिल रहा है। यात्रा अधिकारी हरदीप सिंह ने बड़े विस्तारपूर्व तरीके से उनको पंजाब की झलकियों से रूबरू करवाया।

कॉलेज की छात्राओं ने परीक्षा देने के बाद प्रदर्शनी का दीदार करते हुए कहा कि यह पंजाब के इतिहास का एक बहुत बड़ा स्रोत है और उनको प्रदेश के ऐतिहासिक स्थानों के बारे में बहुत कीमती जानकारी मिली है।

इस बारे में गुरलीन कौर साहनी ने कहा कि उन्होंने सबसे पहले पंजाब सरकार के पर्यटन विभाग एवं सांस्कृतिक मामलों के विभाग की ओर से लगाई विशेष प्रदर्शनी श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर सुलतानपुर लोधी में नतमस्तक होने के दौरान देखी थी। जहां श्रद्धालुओं को मुफ्त साहित्य बांटने के साथ-साथ पवित्र नगरी सुलतानपुर लोधी और अन्य धार्मिक स्मारकों के इतिहास से भी परिचित करवाया जा रहा था। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को अपील की है कि इस अमीर कलैक्शन वाली प्रदर्शनी को पंजाब के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में मेलों, धार्मिक स्थलों और बड़े व्यापारिक केंद्रों के बाहर लगाया जाए ताकि पंजाब के बारे में कुछ जानने का मौका मिले।

इस संदर्भ में उपायुक्त डा.पल्लवी ने कहा कि बस को देखने के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय लोग पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी बस को लगाने का प्रमुख उद्देश्य लोगों को पंजाब की अमीर विरासत से रूबरू करवाना है ताकि पंजाब में पर्यटन क्षेत्र को प्रोत्साहित किया जा सके।

The post सूफी फेस्टिवल में आने वालों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी पर्यटन विभाग की विशेष  प्रदर्शन बस first appeared on .