Saturday , July 27 2024

धुंध की चपेट में पंजाब, सड़क हादसे में पुलिस कांस्टेबल समेत दो की मौत

ऐहतियात बरतें : प्रदेश के 15 जिलों में यलो अलर्ट जारी
खबर खास, चंडीगढ़ :
पंजाब में इन दिनों धुंध का कहर जारी है। धुंध को लेकर 15 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। घनी धुंध के चलते हुए सड़क हादसे में एक महिला कांस्टेबल समेत दो लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए।
मौसम को लेकर मौसम विभाग ने पंजाब के 16 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी कर दिया है। इन जिलों में 19 दिसंबर तक घनी धुंध छाई रहेगी। धुंध का असर रेल सेवाओं पर भी पड़ रहा है। लंबी दूरी की ट्रेने कई घंटे देरी से चल रही हैं।
वहीं, गांव महिमदपुर जट्‌टा के पास धुंध के चलते स्कूटी और ट्रैक्टर में जबरदस्त टक्कर से महिला पुलिस कांस्टेबल समेत दो लोगों की मौत हो गई। प्राप्त कानकारी के मुताबिक रायपुर मंडला निवासी कांस्टेबल रमनप्रीत कौर चंडीगढ़ में तैनात थीं। मृतकों में रायपुर मंडला की निशा शर्मा भी शामिल हैं। रमनप्रीत के पिता के मुताबिक वह रोज उसे बस में बैठाने जाते थे लेकिन बीते रोज रमनप्रीत गांव की ही निशा को स्कूटी पर बिठाकर ले गई। इसी बीच ट्रैक्टर ने स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में रमनप्रीत की मौके पर ही मौत हो गई जबकि निशा ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। आरोपी चालक मौके से फरार हो गया। वहीं, एक अन्य हादसे में पटियाला-राजपुरा हाईवे पर धरेड़ी जट्टां टोल प्लाजा के पास एक अन्य हादसे में चार लोग घायल हो गए।
गौर रहे कि दो-तीन दिनों से राज्य में घना कोहरा पड़ रहा है जिसके कारण सड़क दुर्घटनाओं में भी इजाफा हुआ है।
यूं कर सकते हैं खुद और दूसरों का बचाव
कोहरे और धुंध के दौरान वाहनों को निर्धारित गति से चलाएं। इसके अलावा बड़े वाहनों में रिफ्लैक्टरों का इस्तमाल अवश्य करना चाहिए ताकि कोहरे को दूर से ही देखा जा सके। कोहरे के दिनों में सड़क पर बनी पटि्टयों की मदद से वाहन चलाने चाहिए। दुर्घटना से बचने के लिए वाहनों को फॉग लैंप, बीम लाइट व रिफ्लेक्टर से लैस करना बेहद जरूरी है, जबकि वाहनों में इनकी कमी है। कोहरे के दौरान बड़ी गाड़ियों से भी दूरी बनाए रखें क्योंकि इनमें लदे सरिए या अन्य चीजें जानलेवा हो सकती हैं। इसके अलावा रेडियम स्टीकर्स जरूर लगवाने चाहिए जो धुंध में फायदेमंद साबित होते हैं। रेडियम स्टीकर का फायदा यह होता हैं कि अंधेरे में इस पर रोशनी लगने मात्र से ही यह चमक उठता हैं, इससे पीछे व सामने से आ रहे वाहन चालक को अंदेशा हो जाता हैं कि सडक़ पर उनके अलावा कोई वाहन हैं।

The post धुंध की चपेट में पंजाब, सड़क हादसे में पुलिस कांस्टेबल समेत दो की मौत first appeared on .