Monday , May 20 2024

पंजाब को देश में अग्रणी बनाने के लिए समर्थन व सहयोग दें प्रदेशवासी: मान |

फरीदकोट में जच्चा-बच्चा केंद्र किया लोगों को समर्पित
नवनियुक्त 250 नर्सिंग अधिकारियों को सौंपे नियुक्ति पत्र
खबर खास, फरीदकोट :
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने प्रदेशवासियों को पंजाब को देश में अग्रणी राज्य बनाने के लिए कंधे-से-कंधा जोड़कर सहयोग व समर्थन की अपील की है। शुक्रवार को फरीदकोट में जच्चा-बच्चा केंद्र का उद्घाटन और 250 नर्सिंग अधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपने के बाद बाबा शेख फरीद यूनिवर्सिटी आफ हैल्थ साईंसेज में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मान ने कहा कि पंजाबियों को अपनी पसंद के हर क्षेत्र में कामयाबी हासिल करने का अद्भुत जज्बे का आशीर्वाद हासिल है इसलिए पंजाबियों ने अपनी मेहनत और लगन से दुनिया भर में अपनी काबिलियत का सबूत दिया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वह बाबा शेख फरीद जी की पवित्र धरती पर आयोजित इस कार्यक्रम का हिस्सा बनकर खुश हैं। उन्होंने कहा कि बाबा फरीद की शिक्षाएं आने वाली पीढ़ियों को पूरी लगन और शिद्दत से मानवता की सेवा करने के लिए प्रेरित करती हैं।
मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से आज जच्चा-बच्चा केंद्र लोगों को समर्पित किया गया है। उन्होंने कहा कि यह नया अस्पताल गर्भवती महिलाओं और शिशुओं को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करने में बहुत सहायक सिद्ध होगा। इस मौके पर मान ने नवनियुक्त २५० नर्सिंग अधिकारियों को बधाई देते हुए मिशनरी भावना के साथ लोगों की सेवा के लिए प्रेरित किया। उन्होंने उम्मीद जताई कि नए भर्ती होने वाले नौजवान अपनी नौकरी के दौरान समाज और जरुरतमंद व पिछड़े वर्गों की मदद करेंगे।
उन्होंने कहा कि जो नौजवान अभी भी सरकारी नौकरी के लिए परीक्षा पास नहीं कर सके, उन्हें हिम्मत नहीं हारनी चाहिए और सख्त मेहनत करते रहना चाहिए क्योंकि हजारों सरकारी नौकरियों के लिए भर्ती प्रक्रिया जारी है।
उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश के सर्वपक्षीय विकास और लोगों की खुशहाली के लिए वचनबद्ध है। मान ने कहा कि इस नेक काम में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी ताकि पंजाब पूरे देश में सबसे अग्रणी राज्य बन सके।