Thursday , November 30 2023

सामाजिक सुरक्षा विभाग के मुलाजिमों को दिवाली और तरक्की का तोहफ़ा

चंडीगढ़, 10 नवंबरः मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य के मुलाजिमों की भलाई के लिए वचनबद्ध है। इसी लड़ी के अंतर्गत सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग के 22 सीनियर सहायकों को पदोन्नत करके सुपरडंट ग्रेड-2 बना कर दिवाली का तोहफ़ा दिया है।

सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास संबंधी मंत्री डा. बलजीत कौर ने बताया कि पंजाब में भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार ने लम्बे समय से लटकती आ रही मुलाजिमों की तरक्कियों सम्बन्धी माँगें पूरी कर दीं हैं।

इस मौके पर पदोन्नत मुलाजिमों को बधाई देते हुये कैबिनेट मंत्री डा. बलजीत कौर ने कहा कि वे अपनी ड्यूटी ईमानदारी, मेहनत और लगन के साथ निभाएं जिससे लोगों को समय पर अच्छी सेवाएं दी जा सकें।

उन्होंने कहा कि विभाग के 22 सुपरडंट ग्रेड-2, जिनमें सात अनुसूचित जाति से सम्बन्धित, एक पिछड़ी श्रेणी और दो दिव्यांग भी शामिल हैं, को तरक्की दी गई है।