Thursday , November 30 2023

IND Vs AFG: अफगानिस्तान की धुनाई के बाद रोहित शर्मा बने इंटरनेशनल क्रिकेट के सिक्सर किंग, क्रिस गेल के रिकॉर्ड तोड़ रचा इतिहास

Advertisements


ICC Cricket World Cup: अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा, रोहित शर्मा अफगानिस्तान के खिलाफ इतिहास रच दिया है इन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्का मारने वाले बल्लेबाज की उपाधि ले ली है। इतना ही नहीं रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ भारत के दूसरे मैच में क्रिस गेल की रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है।

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस बार वर्ल्ड कप 2023 में एक अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं 11 अक्टूबर को भारत और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया था यह मुकाबला काफी दिलचस्प था पूरे स्टेडियम दशक से भरे हुए थे।

Advertisements

Rohit Sharma becomes sixer king of international cricket after defeating Afghanistan
Rohit Sharma becomes sixer king of international cricket after defeating Afghanistan

इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक छक्का लगाने का रिकॉर्ड रोहित(Rohit Sharma) के नाम

पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम ने 272 रन का एक स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा और ईशान किशन बेहतरीन ले में नजर आए और भारतीय टीम की शुरुआत बेहतर तरीका से किया।

Rohit Sharma becomes sixer king of international cricket after defeating Afghanistan
Rohit Sharma becomes sixer king of international cricket after defeating Afghanistan

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन काफी तूफानी अंदाज में था इन्होंने सिर्फ 30 गेंद में वनडे करियर का 52वां अर्धशतक जहर दिया है इस दौरान उनके इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्का लगाने का रिकॉर्ड भी उनके नाम हो गया है।

Advertisements

कप्तान रोहित शर्मा का अंदाज ही कुछ और था आउट होने से पहले इन्होंने 16 चौके और पांच छक्के की मदद से कुल 131 रन बनाए, इस पांच छक्के की सहायता से रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक 556 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

Rohit Sharma becomes sixer king of international cricket after defeating Afghanistan
Rohit Sharma becomes sixer king of international cricket after defeating Afghanistan

कप्तान रोहित(Rohit Sharma) ने गेल(Chris Gayle) की रिकॉर्ड को किया धूमिल

अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले में रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट( टेस्ट ,t20, वनडे) में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है इन्होंने अफगानिस्तान की गेंदबाज नवीन उल हक की पांचवी बॉल पर यह सिग्नेचर शॉट लगाकर यह मुकाम हासिल किया है।

Advertisements

Rohit Sharma becomes sixer king of international cricket after defeating Afghanistan
Rohit Sharma becomes sixer king of international cricket after defeating Afghanistan

अफगानिस्तान की शुरुआती प्रदर्शन ठीक-ठाक था लेकिन इनका विकेट लगातार गिरते गया और 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 272 रन बनाए जवाब में भारतीय टीम बेहतर अंदाज में नजर आए और वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अपनी लगातार दूसरी जीत हासिल की।