Saturday , April 27 2024

घरेलू उपाय : क्या आपके भी झड़ रहे हैं बाल, जल्द करें ये 4 उपाय

आज कल हर कोई चाहता है कि उसके बाल काले और मजबूत हों लेकिन आज के दौर में खराब लाइफस्टाइल और खान-पान की वजह से लोगों के बाल झड़ने लगते हैं। वैसे तो एक समय में थोड़े बाल झड़ना आम होता है, दिक्कत तब ज्यादा बढ़ने लगती है जब बालों का गुच्छा टूटने लगता है। ज्यादा बालों के टूटने से लोग काफी तनाव में आ जाते हैं।

वहीं जब भी किसी व्यक्ति के बाल झड़ते हैं तो उसे लगने लगता है कि अब उनके बाल कभी नहीं आएंगे, लेकिन ऐसा नहीं है। झड़े हुए बालों को भी वापस लाया जा सकता है। अगर आप भी झड़े हुए बाल को वापस लाना चाहते हैं कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। अगर आप अच्छे से ध्यान रखेंगे तो आप आपके बाल जल्दी ही दोबारा उगने लगेंगे। तो चलिए आज हम आपको कुछ नुस्खे बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप अपने बाल को जल्दी ही दोबारा उगा सकते हैं।

  • अरंडी के तेल का करें इस्तेमाल

बता देंबालों को दोबारा उगाने के लिए आप अरंडी के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल के लिए आप इस तेल में नारियल का तेल और आंवला का तेल मिलाएं। अब इसे स्कैल्प और बालों में अच्छे से मालिश करें। इससे बालों को उगाने में मदद मिलेगी।

  •  नींबू का करें यूज

अगर आप बाल उगाने के लिए नींबू का इस्तेमाल करेंगे तो आपको जल्द इसका फायदा दिखेगा। इसके लिए आपको बस नींबू को अपने स्कैल्प पर लगाना है। इसका इस्तेमाल करते वक्त ध्यान रखें कि ये आपको सूट करता हो। अगर इसके इस्तेमाल से आपको हल्की सी भी खुजली होती है तो तुरंत बालों को शैंपू से धो लें।

  • प्याज का रस काफी फायेदमंद

ऐसा माना जाता है कि बालों की ग्रोथ में प्याज का रस काफी फायदेमंद है। अगर आपके सिर के किसी हिस्से से बाल झड़ गए हैं, तो आप उस जगह पर प्याज का रस लगा सकते हैं। इससे आपको फायदा जरूर मिलेगा।

  • गर्म तेल से करें मालिश

बता दें बालों को दोबारा उगाने के लिए आप हल्के गुनगने तेल से सिर की मसाज कर सकते हैं। इससे आपको जरूर फायदा मिलेगा। इसके लिए आप ऑलिव ऑयल, कोकोनट ऑयल या फिर कैनोला ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं।