Sunday , April 28 2024

अफगानी सुरक्षा बलों की जबरदस्त कार्रवाई, कई आईएस आतंकवादी ढेर

अफगानिस्तान : बल्ख प्रांत में सुरक्षा बलों की कार्रवाई में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के कई आतंकवादी मारे गये हैं। काउंटर-इंटेलिजेंस एजेंसी के सोमवार को यह जानकारी दी। बयान में कहा गया है कि सुरक्षा बलों ने ने मजार-ए-शरीफ शहर में पुलिस जिले 5, 8 और 10 में आईएस समूह के ठिकानों पर हमला किया, जिसमें कई आतंकवादी मारे गए।

वहीं काबुल, फरयाब और बल्ख प्रांतों में आतंकी हमलों की योजना बनाने और हफ्तों पहले बल्ख के गवर्नर की हत्या करने में शामिल आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है।

अफगान बलों द्वारा पिछले हफ्तों में राष्ट्रीय राजधानी काबुल और उत्तरी मजार-ए-शरीफ शहर में आईएस के ठिकानों के खिलाफ शुरू किया गया चौथा अभियान है, जिसमें आईएस से जुड़े कई आतंकवादी मारे गए हैं।

अफगानिस्तान के कार्यवाहक प्रशासन ने देश में सशस्त्र विरोधियों को कुचलने का संकल्प लेते हुए आतंकवादी संगठन आईएस को सुरक्षा खतरे के रूप में खारिज कर दिया है।