Friday , March 29 2024

UP : विधान परिषद में भी अनुपूरक अनुदान मांगें पेश, नेताजी को दी गई श्रद्धांजलि

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान परिषद की कार्यवाही सोमवार को वित्त वर्ष 2022-23 की अनुपूरक अनुदान मांगों को पेश किए जाने और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव तथा कुछ अन्य सदस्यों के निधन पर शोक व्यक्त करने के बाद मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई। विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के तहत विधान परिषद सदन की कार्यवाही पूर्वाह्न 11 बजे सभापति कुंवर मानवेन्द्र सिंह के सभापतित्व में हुई।

सभापति ने आज के सभी प्रश्न उत्तरित माने जाने के निर्देश दिये। उसके बाद, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन पर नेता सदन केशव प्रसाद मौर्य एवं भाजपा के अन्य सदस्यों, सपा सदस्य लाल बिहारी यादव एवं सपा के अन्य सदस्यों, नेता शिक्षक दल सुरेश कुमार त्रिपाठी एवं ध्रुव कुमार त्रिपाठी, निर्दलीय समूह के नेता राज बहादुर सिंह चन्देल, बसपा के नेता भीमराव अम्बेडकर एवं सभापति कुंवर मानवेन्द्र सिंह ने भी शोकोद्गार व्यक्त किये।

इसी दौरान 12 बजकर 20 मिनट पर नेता सदन ने वित्त वर्ष 2022-23 की अनुपूरक अनुदान की मांगों को प्रस्तुत किया। बाद में सभी सदस्यों ने दिवंगत सदस्यों की आत्मा की शांति के लिए कुछ क्षण खड़े होकर मौन धारण किया। उसके बाद सभापति ने सदन की कार्यवाही मंगलवार पूर्वाह्न 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।