Friday , March 29 2024

तीज मेले का आयोजन,नन्हे मुन्नों ने की ख़ूब मस्ती तो महिलाओं ने उठाया झूले का लुत्फ़

रिपोर्टर : अज़हर मलिक

बाजपुर में रामलीला कमेटी द्वारा तीज मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राजेश कुमार की पत्नी पुष्पा दिवाकर और कांग्रेसी नेता रेशम यादव की पत्नी रचना यादव ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान मेले में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। बता दे कि बाजपुर की रामलीला कमेटी द्वारा रामलीला मैदान में कई वर्षों से तीज के पर्व पर मेले का आयोजन किया जाता है इसी के चलते रामलीला कमेटी द्वारा तीज मेले का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ पुष्पा दिवाकर और रचना यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस दौरान महिलाओं ने झूला झूल कर मेले का आनंद लिया तो वही नन्हे-मुन्ने बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस दौरान पुष्पा दिवाकर ने कहा कि तीज का पर्व महिलाओं के लिए उमंग लेकर आता है जिसमें महिलाएं सज धज कर मेले में पहुंचती हैं। वही रचना यादव ने कहा कि तीज पर्व के मौके पर रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित किए गए मेले में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई है जिसमें महिलाएं बढ़-चढ़कर भाग लेती हैं। साथ ही उन्होंने तीज के पर्व की विशेषताओं की जानकारी दी।