Saturday , April 20 2024

कुर्सी के सहारे अस्पताल ले जाते समय गर्भवती महिला ने जंगल मे दिया बच्चे को जन्म

अज़हर मलिक

नैनीताल शहर से चंद किलोमीटर दूर एक गर्भवती महिला को कुर्सी में बांधकर अस्पताल ले जाते समय महिला ने बच्चे को जंगल में ही जन्म दे दिया। महिला को सड़क तक पहुंचाकर एम्ब्युलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया।

दिल्ली से नैनीताल को जोड़ने वाले एन.एच.87 में ज्यूलिकोट भुजीयघाट से लगभग 5 किलोमीटर दूर पैदल मार्ग में बलूटी गांव बसा है। यहां सड़क नहीं होने के कारण बेशुमार समस्याएं हैं। बुधवार शाम यहां एक गर्भवती महिला को अचानक दर्द उठने के बाद ग्रामीण उसे कुर्सी में बांधकर रोड तक ला रहे थे की अचानक महिला ने रास्ते में ही बच्चे को जन्म दे दिया।

महिला को किसी तरह सड़क पर खड़ी एम्ब्युलेंस तक लाया गया। जंगल के बीचों बीच हुई इस डिलीवरी से महिला और बच्चे की जान का खतरा हो गया। ग्रामीणों की मदद से महिला को एम्ब्युलेंस में तत्काल हॉस्पिटल पहुंचाया गया । इस क्षेत्र की पंचायत सदस्य मुन्नी जीना, कुंदन सिंह जीना और पूर्व जिला पंचायत सदस संजय शाह ने बताया की गांव में ऐसा तो आए दिन होता रहता है। कई लोगों को समय पर उपचार नहीं मिलने से मौत भी हो जाती है। यहां रोड का सर्वे भी हो चुका है पर अभी तक रोड का निर्माण नहीं हो सका। यहां के दस किलोमीटर के दायरे में कोई भी स्वास्थ्य केंद्र नहीं है।