Friday , April 19 2024

खाद की क़िल्लत से जूझ रहे किसान,हरीश रावत ने कही सहकारिता मंत्री के घर के बाहर उपवास पर बैठने की बात

वसीम अब्बासी

देहरादून।पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने किसानों को खाद न मिलने से नाराज़ होकर सरकार पर हमला बोला है।उन्होंने कहा है कि किसान भाई, खाद की कमी से फिर परेशान हैं, हरिद्वार से लेकर उधमसिंहनगर तक सहकारिता विभाग जिसको खाद की व्यवस्था करवानी है यूरिया, एन.पी किसानों को नहीं मिल पा रही है। उत्तराखंड के हिस्से का यूरिया आदि बाहर स्मगल/सप्लाई हो रहा है। मगर सहकारिता विभाग कानों में उंगली डाले हुए बैठा हुआ है।यदि दो-तीन दिन में स्थिति नहीं सुधरती है, तो मेरे सामने दो विकल्प हैं। एक तो सहकारिता_मंत्री जी के घर पर उपवास करूं और दूसरा यह है कि अपने घर आवास पर उपवास करूं। एक पूर्व मुख्यमंत्री के लिए मंत्री के घर पर उपवास करना मुझे उचित प्रतीत नहीं हो रहा है। लेकिन परिस्थितियां व्यक्ति को बाध्य कर सकती हैं, किसानों के हित में मैं यह भी निर्णय ले सकता हूं कि सहकारिता मंत्री जी के घर के बाहर उपवास करूं।