Friday , April 19 2024

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर कार्यक्रम में लोगो ने ली तंबाकू सेवन न करने की शपथ

रिपोर्टर : अज़हर मालिक

बाजपुर के तहसील परिसर में तहसीलदार ने तहसील कार्यालय में तैनात कर्मचारियो को विश्व तंबाकू निषेध दिवस के मौके पर तंबाकू का सेवन न करने और लोगों को जागरूक करने की शपथ दिलाई, वही राजकीय इंटर कॉलेज बरहैनी की छात्र छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान उन्होंने लोगों से तंबाकू को हटाने और देश को बचाने के लिए जागरूक किया। बता दें कि देश भर में विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जा रहा है। इसी के चलते बाजपुर के ग्राम बरहैनी स्थित राजकीय इंटर कॉलेज की स्कूली छात्र छात्राओं ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर क्षेत्र में जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान छात्र छात्राओं ने लोगों से योग है नशे से मुक्ति और तंबाकू को हटाना है देश को बचाना है का नारा लगाकर लोगों से तंबाकू का सेवन ना करने की अपील की। वही तहसीलदार युसूफ अली ने तहसील में कार्यरत अपने अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों को लोगों को जागरूक करने के लिए और तंबाकू का सेवन ना करने के लिए शपथ दिलाई। इस दौरान तहसीलदार युसूफ अली ने कहा कि तंबाकू का सेवन कर लोग अपनी जिंदगी को खतरे में डालने का काम कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने लोगों से तंबाकू का सेवन न करने की अपील की।