Thursday , May 9 2024

जसपुर निवासी यूपी पुलिस के सब इंस्पेक्टर की सड़क हादसे मे मौत

अज़हर मलिक

जसपुर यूपी पुलिस मे सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात पवन कुमार की सड़क हादसे मे मौत हो गई।पुलिस सम्मान के साथ शनिवार को चौकी इंचार्ज का शव उनके पैतृक गांव उत्तराखंड के उधम सिंह जिले के जसपुर भेजा गया। पुलिस लाइंस में डीएम उमेश प्रताप सिंह व एसपी एस आनंद समेत पुलिस के सभी अधिकारियों ने सलामी दी।पवन यूपी के शाहजहांपुर के जलालाबाद थाना क्षेत्र के कस्बा चौकी इंचार्ज के पद पर तैनात थे। उनकी पत्नी गीता देवी परिवार के साथ बरेली के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में रह रही है। शुक्रवार देर रात अपने पवन अपने साथी कांस्टेबल मनोज सैनी के साथ गश्त कर रहे थे। थाने से कुछ दूर नगरिया अस्पताल के पास सामने बेसहारा पशु आ जाने की वजह से उन्होंने बाइक रोक दी। शाहजहांपुर की ओर से आ रही डीसीएम ने बाइक में टक्कर मार दी थी। जिसके बाद पीछे से तेज रफ्तार में आ रही एक कार ने पवन को कुचल दिया। हादसे के बाद चालक कार व डीसीएम छोड़कर भाग गए। शनिवार को उनके सेवानिवृत्त मेजर पिता रामकिशोर, मां दुलारी देवी व भाई राजेंद्र यहां पहुंच गए।पवन 21 अगस्त 1997 को बाराबंकी जिले में कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुए थे। पांच माह पहले ही उनका स्थानांतरण शाहजहांपुर के लिए हुआ था।

पांच बच्चों के सिर से छिन गया पिता का साया

पवन के दो बेटे दीपक व भैरव, तीन बेटी अंशू, वंशू व मेघा है। उनके सिर से पिता का साया उठ गया। पूरी जिम्मेदारी अब पत्नी गीता देवी पर आ गई है।जसपुर के मजरा गांव में उनका नाम आंखों से अंतिम संस्कार किया गया।सब इंस्पेक्टर पवन की मौत से गांव में भी शोक की लहर हैं।