Thursday , May 9 2024

मनचलों से परेशान छात्राएं स्कूल व कोचिंग छोड़ने को मजबूर,पुलिस पर उठ रहे सवाल

अज़हर मलिक

जसपुर विधानसभा में मनचलों का तांडव इस कदर बढ़ चुका है कि और छात्र-छात्राएं अकेले स्कूल या कोचिंग जाने से घबराती है विधानसभा में आए दिन छेड़छाड़ के मामले सामने आते हैं और छेड़छाड़ के मामलों को रोकने के लिए जिम्मेदार विभागीय अधिकारी इस ओर कोई खासा ध्यान देते हुए दिखाई नहीं दे रहा है हालांकि मनचलों के खिलाफ कुछ पीड़ितों ने शिकायत भी दर्ज कराई है और कुछ मनचलों के डर की वजह से पुलिस के पास जाने से घबराती हैं. जसपुर विधानसभा से छेड़छाड़ का एक और मामला सामने आया है जो सुरक्षा देने वाली खाकी को शर्मसार करने के लिए काफी है .. आपको बता दें आने वाली पुलिस की भर्ती के लिए तैयारी कर रही युवती पिछले कुछ दिनों से कोचिंग जा रही थी जिसका पीछा सतपाल पुत्र सुंदर सिंह कर रहा था जिसका विरोध करने पर भी मनचला सतपाल नहीं रुका और जब मनचले सतपाल की हरकतें बढ़ने लगी कोचिंग जाते टाइम पहले युवती को रोका और उसका हाथ पकड़ कर अपने साथियों के जबरदस्ती उसके साथ नाजायज संबंध बनाने का दबाव देने लगा फिलहाल जैसे तैसे युवती अपने घर पहुंच कर हमने परिवार को अपने साथ गुजरी आपबीती सुनाई जिसके बाद युवती के पिता ने जसपुर कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज और मनचलों के डर से अब खुद अपनी बेटी को बाइक पर कोचिंग तब छोड़कर आने की नई ड्यूटी कर रहे हैं।