Thursday , November 30 2023

सफ़लता:उत्तराखण्ड पुलिस ने घटना के 24 घंटे के अन्दर ही दबोचे शातिर चोर

उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा ऋषिकेश क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर ख़ुलासा करते हुए घटना में संलिप्त तीन अभियुक्तों 01- इनाम खान 02-सोहेल खान तथा 03- समीर कुरैशी को मेरठ बाईपास में बागपत फ्लाई ओवर से चोरी में प्रयुक्त क्रेटा गाडी के साथ गिरफ्तार किया गया। ऋषिकेश पुलिस व एस0ओ0जी0 की संयुक्त टीम द्वारा अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की गयी ज्वेलरी व लाखों रुपए की नकदी सहित शत-प्रतिशत माल बरामद किया गया है।