Tuesday , March 21 2023

सीएम धामी ने राज्य के अन्तर्राष्ट्रीय सीमा से लगे जनपदों में ‘हिम प्रहरी योजना’लागू करने के लिए गृहमंत्री से की वार्ता

मुख्यमंत्री पुष्कर सिँह धामी ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाक़ात की इस दौरान उन्होंने देश व प्रदेश से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।मुलाकात के बारे में सीएम धामी ने अपने फेसबुक पेज़ पर जानकारी सांझा करते हुए लिखा है कि देश के यशस्वी गृहमंत्री आदरणीय अमित शाह जी से भेंट करने का अवसर प्राप्त हुआ। हम आपसे मिल रहे स्नेह व मार्गदर्शन के लिए आपके आभारी हैं। उत्तराखण्ड की समस्त जनता भविष्य में भी आपके सहयोग की आकांक्षी है।

मैंने केंद्रीय गृहमंत्री जी से राज्य के अन्तर्राष्ट्रीय सीमा से लगे जनपदों में ‘हिम प्रहरी योजना’ को लागू किए जाने हेतु सहयोग का अनुरोध किया है जिससे देश की सीमाओं को और अधिक सुरक्षित किया जा सके।