BollywoodBreaking NewsEntertainment
जानिये, आखिर क्यों सारा अली खान को अपनी मां के साथ जाना पड़ा पुलिस स्टेशन ?

बॉलीवुड की उभरती हुई सितारा सारा अली खान इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा में हैं और आए दिन उनसे जुड़ी कोई ना कोई खबर सुर्खियों में आ जाती है। हाल ही में सारा और उनकी मां अमृता सिंह को पुलिस स्टेशन जाना पड़ा। इसके पीछे का कारण क्या है ये हम आपको बताएंगे। दरअसल देहरादून के क्लेमनटाउन में अमृता सिंह के मामा का घर है। शनिवार 19 जनवरी को अमृता के मामा का निधन हो गया।
अमृता के मामा को कैंसर था जिसका इलाज चल रहा था लेकिन उनका निधन हो गया। ऐसे में अमृता अपनी बेटी सारा और अन्य रिश्तेदारों के साथ अपने मामा के अंतिम संस्कार में पहुंची थी। फिर अंतिम संस्कार करने के बाद अमृता और सारा अपने मामा के घर पर गई और केयरटेकर से घर की चाभी मांगी लेकिन केयरटेकर ने चाभी देने से साफ इंकार कर दिया।
केयरटेकर का कहना है कि, अमृता के मामा ने अपनी बहन ताहिरा और भांजी अमृता के साथ सारे रिश्ते खत्म कर दिए थे और संपत्ती में हिस्सेदारी को लेकर दोनों का मामला कोर्ट में चल रहा है। ऐसे में जब तक कोर्ट का फैसला नहीं आ जाता है तब तक वो चाभी नहीं दे सकते हैं। केयरटेकर ने जब चाभी देने से इंकार कर दिया तो अमृता अपनी बेटी सारा के साथ पुलिस के पास जा पहुंची और अपना पक्ष रखने के बाद वो दोनों वहां से चले गए।