Ajab-gajabEntertainment
बड़ा खुलासा : ऐक्ट्रेस सारा अपने इस खास अंग की वजह से है मशहूर

561 Views
आज हम जिस लड़की के बारे में बात करने जा रहें है उसकी आँखों का रंग एक जैसा नहीं है बल्कि अलग अलग है। दरअसल में हम बात कर रहें है अमेरिका की कैलिफोर्निया की रहने वाली मॉडल सारा मैकडैनियल इन दिनों सोशल साइट्स पर छै हुई है।
दरअसल में इसकी वजह उनकी आँखे है। उनकी एक आँख का रंग नीला है और एक का पीला। दो रंगो वाली आँखों की वजह से ये काफी फेमस होती जा रहीं है। सोशल साइट्स पर भी इन्ही की चर्चा हो रहीं है।
आपको बता दें की सारा एक मॉडल है और अपनी मॉडलिंग से कई लोगो को अपना दीवाना बना चुकी है।
सारा इनकी आँखों की वजह से काफी पसंद की जाती है और पहचानी जाती है। आज हम आपके लिए सारा की कुछ तस्वीरें लेकर आए है।
सारा अपनी कई हॉट तस्वीरें इंस्टा पर अपलोड करती रहती है। इंस्टा पर इनके फल्लोेर्स की तादाद काफी ज्यादा है।